उज्जैन
आज निकलेंगी महाकाल की पहली सवारी , श्रावण माह की सवारियों के संबंध में व्यवस्थाएं पूर्ण : कलेक्टर श्री आशीष सिंह
Paliwalwaniउज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण- भाद्रपद माह की सयवारियों से संबंधित तैयारियॉ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लगभग पूर्णता की ओर है। इस वर्ष श्रावण –भाद्रपद माह में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियॉ दिनांक 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त , 30 अगस्त एवं शाही सवारी 06 सितम्बर 2021 को निकाली जावेंगी।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण – भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार दिनांक 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त , 16 अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त एवं 06 सितम्बर 2021 को श्री महाकालेश्व र भगवान के दर्शन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले शीघ्र दर्शन के काउन्टर बंद रहेंगे। सोमवार के अतिरिक्त 27 जुलाई से 05 सितम्बर तक प्रीबुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 3500 से बढ़ाकर 5000 की जा रही है।
प्रशासक श्री सूर्यवंशी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा कोविड -19 के दौरान सभी सुरक्षात्मक प्रयास करते हुए सवारी एवं दर्शन संबंधी व्यावस्थाएं की गई है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in व सभी स्थापनीय चैनलों एवं फेसबुक पेज पर भगवान की सवारी का सीधा प्रसारण (लाईव) किया जावेगा। जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे।
सामान्य जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निकलने वाली सवारी से संबंधित समस्त गतिविधियों में कार्यरत पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, कर्मचारी, कहार, तोपची, महावत इत्याादि व्यक्तिगत जो सवारी में सम्मिलित होंगे उनका अनिवार्य रूप से कोविड -19 का परीक्षण करवाया जा रहा है। कोविड – 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था में लगे सभी लोगों को अनिवार्यत: मास्क धारण करने व समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करते रहने हेतु निर्देश दिये गये है। सवारी में सीमित संख्या- में अधिकृत व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथा