उज्जैन
महाकाल मंदिर में फर्जी पत्रकारों के प्रवेश पर पूरी तरह लगेगा प्रतिबंध- कलेक्टर
Sunil paliwal-santosh joshi ...✍● सिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल मीडियाकर्मियों की कवरेज संबंधी समस्याओं को लेकर मिला
उज्जैन। शनिवार की सुबह मेला कार्यालय में सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने श्रावण तथा सवारी में कव्हरेज के लिए पात्र कैमरामेन एवं पत्रकारों को ही प्रवेश देने की मांग की। प्रशासन के साथ मिलकर नई व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
यह बात सामने आई की महाकाल में प्रवेश के लिए मीडिया के पास कई अपात्र लोगों को जारी हो जाते हैं जिसपर यह निर्णय हुआ कि अधिकृत सूची को ही मान्य किया जाएगा तथा नंदी हॉल एवं गर्भगृह तथा नागपंचमी पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं कैमरामेनों के लिए विशेष जॉकेट मंदिर समिति प्रदान करेगी। जिसे पहनकर कव्हरेज किया जा सकेगा। इस दौरान भस्मारती तथा अन्य प्रवेश संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर शशांक मिश्रा के अलावा उपप्रशासक अभिषेक गोस्वामी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरूड़, पीआरओ गौरी जोशी, जनसंपर्क विभाग की संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। सिटी प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, परामर्शदाता निरूक्त भार्गव, रमेश दास, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह बैस, सुनील मगरिया, अनिल तिवारी, डॉ. सचिन गोयल, रवि सेन, नौमीष दुबे, ओम सोनवणे, अशोक मालवीय, सचिन कासलीवाल, संजय माथुर, असलम खान, सुशील दुबे, उमेश चौहान, जय कौशल, जितेन्द्र दुबे, नरेन्द्र जैन, अरविंद देवधरे आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-santosh joshi ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...