उज्जैन

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कल करेंगे महाकाल के दर्शन : प्रचंड इंदौर में 2 और 3 जून को आएंगे

sunil paliwal-Anil paliwal
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कल करेंगे महाकाल के दर्शन : प्रचंड इंदौर में 2 और 3 जून को आएंगे
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कल करेंगे महाकाल के दर्शन : प्रचंड इंदौर में 2 और 3 जून को आएंगे

उज्जैन :

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Nepal’s PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) शुक्रवार को सुबह 11 बजे उज्जैन आएंगे। करीब एक घंटा शहर में रहेंगे। इस दौरान वे महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन को देखते हुए गुरुवार को सुरक्षा इंतजामों की रिहर्सल हुई। इस दौरान दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

शुक्रवार को प्रचंड की यात्रा को देखते हुए गुरुवार को भी प्रशासनिक एवं अन्य अफसरों का दल निरीक्षण करने आया था। सुरक्षा इंतजामों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने यह देखा कि जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड महाकाल लोक के नंदी द्वार से प्रवेश करेंगे तो परंपरागत रूप से उनका स्वागत कैसे किया जाएगा। कैसे शंखनाद होगा और किस प्रकार से स्वस्ति-वाचन किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं देखने के बाद अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा महाकाल के दर्शन करने और महाकाल लोक का भ्रमण करने आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है महाकाल लोक के नंदी द्वार पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद महाकाल लोक घूमने के पश्चात नेपाल के प्रधानमंत्री गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे तक उज्जैन रहेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री कल पहुंचेंगे इंदौर

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ बुधवार को 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ गए हैं। नेपाल के पीएम बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचें। यहां भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनकी अगवानी की। 31 मई से 3 जून 2023 चलने वाली यात्रा के दौरान प्रचंड भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री प्रचंड यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी आएंगे। प्रचंड इंदौर में 2 और 3 जून को आएंगे। यहां दोनों ही देशों की खुशहाली और एकता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इसी के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई मुद्दों को शामिल किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News