उज्जैन
कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचे जैन गुरुकुल
Paliwalwaniउज्जैन :
श्री अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल उज्जैन के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को राजा अश्वसेन राजदरबार उद्घाटन कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शामिल हुए.
प्रतिष्ठाचार्य नरदेव सागर सूरी महाराज,तीर्थ प्रेरक संस्कार यज्ञ प्रणेता आचार्य मुक्ति सागर सुरीश्वर मसा,आचार्य मतिचंद्र सागर सहित अन्य मुनि एवं साध्वी मंडल के निर्देशन में कार्य संपन्न हुआ. गौरतलब है कि श्री अभ्युदयपुरम पार्श्वनाथ की प्राण प्रतिष्ठा 4 फरवरी 2023 को होना है.