उज्जैन

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को 6 दिसंबर से मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश

Paliwalwani
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को 6 दिसंबर से मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को 6 दिसंबर से मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश

उज्जैन : कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लागू प्रतिबंध धीरे-धीरे शिथिल हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में तो कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा दिये गए हैं. अब करीब पौने दो साल बाद प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में आगामी 06 दिसंबर 2021 से श्रद्धालु गर्भग्रह में प्रवेश कर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. यह निर्णय गुरुवार को हुई महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समिति की बैठक हुई. राज्य शासन द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2021 से कोविड-19 महामारी के समय जारी समस्त प्रतिबंध हटा लिये गये हैं. इस तारतम्य में बैठक में आगामी 6 दिस.बर 2021 से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में कोविड महामारी में लगाये गये प्रतिबंधों के पूर्व जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, समिति के सदस्य पं.आशीष पुजारी, दीपक मित्तल, विजयशंकर शर्मा एवं पं.प्रदीप पुजारी मौजूद थे.

ये खबर भी पढ़े : मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या : युवती व किशोरी समेत चार की मौत 

देवर को गुस्सा आने पर कर दी भाभी की हंसीऐ से हत्या 

ज्योतिषी के यहां डकैती का पहला आरोपी बनेगा खजराना का जाकिर उर्फ लंगड़ा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News