इंदौर
ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव के यहां डकैती का पहला आरोपी बनेगा खजराना का जाकिर उर्फ लंगड़ा
Paliwalwaniइंदौर : भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव joytshi jaiprakash vaishnav के घर डकैती डालने वाले आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान के कोटा सहित अन्य जगह दबिश दे रही है. पुलिस ने डकैतों के परिजन को राजस्थान में ही अलग-अलग थानों में बैठाकर दबाव बनाना शुरू कर दिया, ताकि वे सरेंडर कर दें. उनके दोस्तों से भी संपर्क कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस पूरे मामले में डकैतों को इंदौर बुलाने वाले सगीर के खजराना निवासी चाचा जाकिर उर्फ लंगड़ा को आरोपी बनाने की तैयारी कर ली गई है. आज उसे आरोपी बनाया जाएगा। डकैती में तो उसका हाथ नहीं था, लेकिन डकैती की योजना बनाने और डकैती के बाद आरोपियों ने उसके घर में ही पनाह ली थी. इसके चलते आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का उसे आरोपी बनाया जा रहा है. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में भी है. बताया जा रहा है कि ज्योतिषी के घर डकैती के 15 दिन पहले फर्नीचर बनाया गया था, जिसे खजराना के एक कारपेंटर ने बनाया था. वहीं से डकैती की योजना की रूपरेखा बनने की आशंका है. यह कारपेंटर खजराना के प्लंबर सगीर के संपर्क का हो सकता है. पूरे मामले का खुलासा तो आरोपियों के पकडऩे के बाद ही होगा. टीआई संतोष दूधी TI Santosh dudhi ने बताया कि सारे डकैतों के नाम सामने आ चुके हंै. आज टीम एक डकैत को तो पकड़ लेगी, क्योंकि उस गिरफ्तार करने के लिए पूरा दबाव बनाया जा चुका है. जिसके माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है वह डकैत के संपर्क में है. एक बदमाश फय्यूम उर्फ फईम खान ने ही वारदात के एक दिन पहले ज्योतिषी के घर रैकी की थी.
ये खबर भी पढ़े : मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या : युवती व किशोरी समेत चार की मौत