उज्जैन

कांग्रेस नेत्री ने शिप्रा के चार फीट गहरे पानी में उतरकर शुरू किया जल सत्याग्रह

Paliwalwani
कांग्रेस नेत्री ने शिप्रा के चार फीट गहरे पानी में उतरकर शुरू किया जल सत्याग्रह
कांग्रेस नेत्री ने शिप्रा के चार फीट गहरे पानी में उतरकर शुरू किया जल सत्याग्रह

उज्जैन : शिप्रा शुद्धिकरण के लिए संतों के आंदोलन के बाद अब कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने भी मोर्चा खोल दिया है. नूरी खान ने शिप्रा नदी में जल सत्याग्रह शुरू किया है. लेकिन पानी गहरा होने के बाद तबियत खराब हो गई, उसके समर्थक लोग उपाचार हेतु हॉस्पिटल ले गए. बता दे आज गुरुवार को उनके आंदोलन की शुरुआत हुई. शिप्रा नदी में चार फीट गहरे पानी में खड़े होकर नूरी खान ने जल सत्याग्रह किया. शिप्रा नदी की शुद्धिकरण की मांग को लेकर संत समाज बीते कई समय से आंदोलन कर रहा है. कुछ दिन पहले संतों ने धरना प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन को आड़े हाथ लिया था. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया था, लेकिन हालात सुधरते नहीं देख संत समाज ने फिर से चेतावनी दी है. नूरी खान ने कहा कि आंदोलन के दौरान यदि मेरी मृत्यु हो जाती है तो इसकी जवाबदारी उज्जैन प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार की होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News