उज्जैन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री चुन्नीलाल जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraउज्जैन. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री चुन्नीलाल जी जोशी बापू (mr. chunnilal joshi) ग्राम. पिपलांत्री का कल दिनांक 10 जुलाई 2024 बुधवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रात : 10.00 बजे निज निवास एमआईजी 6, शास्त्री नगर गली नंबर एक से उज्जैन, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर चक्रतीर्थ मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री लादू जोशी के बड़े भाई साहब एवं गिरिराज जोशी, विष्णु जोशी, दिनेश जोशी, प्रदीप जोशी के बड़े पापाजी तथा सुरेश जोशी के पूज्यनीय पिताजी थे.
उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री ललित पुरोहित एवं पालीवाल जय अंबे ग्रुप के सदस्य श्री अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.