उज्जैन

पालीवाल समाज उज्जैन ने सिंहस्थ कुंभ महापर्व पर भेजा 129 गांवों को निमंत्रण

Sunil Paliwal
पालीवाल समाज उज्जैन ने सिंहस्थ कुंभ महापर्व पर भेजा 129 गांवों को निमंत्रण
पालीवाल समाज उज्जैन ने सिंहस्थ कुंभ महापर्व पर भेजा 129 गांवों को निमंत्रण

उज्जैन। पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री लालुराम दवे, सहसचिव श्री सज्जन कुमार व्यास ने पालीवाल वाणी ब्यूरो को बताया कि सिंहस्थ कुंभ महापर्व शंखनाद विक्रम संवत 2073 का 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले आयोजन में पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन भी सक्रिय रहेगा।

129 गांवों से आयेगे समाज बंधु

पालीवाल वाणी को श्री दवे एवं श्री ब्यास ने आगे बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन, मध्यप्रदेश ने पालीवाल बंधुओं के लिए विशेष प्रबंध किये है। 129 गांवों को पत्र भेजकर सिंहस्थ कुंभ महापर्व शंखनाद विक्रम संवत 2073 का 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र भेंजकर सादर आमंत्रित किया गया है। 

उज्जैन की कार्यकारिणी रखेगी ध्यान

सिंहस्थ कुंभ महापर्व पर समाज के पदाधिकारिणी, कार्यकारिणी सहित वरिष्ठ समाजसेवियों की फौज 21 अप्रैल से 21 मई 2016 तक चलने वाला महापर्व पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष लालुराम दवे, उपाध्यक्ष मांगीलाल पुरोहित, सचिव प्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष किशनलाल दवे, सहसचिव सज्जन कुमार व्यास, सहकोषाध्यक्ष विनोद दवे एवं कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री राधाकृष्ण दवे, प्यारेलाल पुरोहित, उमाशंकर जोशी, केशवलाल पुरोहित, सोहनलाल बागोरा, इंदरलाल दवे आदि सहित समाजबंधुओं का सक्रिय योगदान रहेगा। ओर आने-जाने वाले पालीवाल बंधुओं का विशेष ध्यान रखकर सेवा प्रदान करेगे।

भारत वर्ष से आयेगे पालीवाल बंधु

सिंहस्थ महोत्सव पर्व पर पालीवाल समाज के भारत वर्ष में बसे हुए समाज बंधु उज्जैन सिंहस्थ में पधारेगे उनके ठहराव ओर भोजन की सुचारू रूप से व्यवस्था पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन मध्यप्रदेश की ओर से की गई है। 

सिंहस्थ बारह वर्षों के बाद आया

कहते है कि सिंहस्थ जीवन का एकमात्र अवसर है जहां स्वयंू-भू महाकालेश्वर ज्योतिलिंग के दर्शन, मोक्षदायनी शिप्रा में स्नान तथा अद्भूत आध्यात्मिक संगम का आनंद सब कुछ एक साथ संभव हो जाता है। सिंहस्थ कुंभ महापर्व उज्जैन का महान पर्व होकर उज्जैन में निवास करने वाले पालीवाल बंधुओं का भी गौरव है कि वे महाकालेश्वर की नगरी में निवास कर उनका आशीष ग्रहण ओर प्रगति कर रहे है।

उज्जैन अवश्य पधारे

पालीवाल बंधुओं से आग्रह है कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन में निवास करने वालों ने निर्णय लिया है कि राजस्थान एवं अन्य क्षैत्रों के सभी समाजबंधु सिंहस्थ में आने का सादर निमंत्रण दिया गया है। साथ ही अनुरोध किया है कि यथा योग्य मार्गदर्शन एवं उपलब्ध निवास में ठहरने की व्यवस्था जो भी समय पर उपलब्ध होगी उनकी की जाएगी साथ अन्य सुविधाएं भी समय अनुसार तैयार होगी उसके लिए प्रबंध किये जायेगे। 

सिंहस्थ स्नान की तिथियां - संपर्क हेतु नाम एवं मोबाईल-फोन

1- 22 अप्रैल 2016 (शाही) --> श्री लालुराम दवे 09826013749, 0734-2510449

2- 3 मई 2016 --> श्री लालुराम दवे 09826013749, 0734-2510449

3- 6 मई 2016 --> श्री मांगीलाल पुरोहित 09993990752, 0734-2519728

4- 9 मई 2016 --> श्री मांगीलाल पुरोहित 09993990752, 0734-2519728

5- 11 मई 2016 --> श्री प्रकाश पुरोहित 09425379328, 0734-2511610

6- 15 मई 2016 --> श्री प्रकाश पुरोहित 09425379328, 0734-2511610

7- 17 मई 2016 --> श्री किशनलाल दवे 09584775490, 0734-2517652

8- 19 मई 2016 --> श्री किशनलाल दवे 09584775490, 0734-2517652

9- 20 मई 2016 --> श्री केशवलाल पुरोहित 09589136090

10- 21 मई 2016 --> श्री प्यारेलाल पुरोहित 08989221773

श्री सज्जन कुमान व्यास 09424801597, 0734-2533191

श्री रमेश कुमार दवे 09826432892

श्री संजय पुरोहित (मिडिया प्रभारी) 09827211803

पालीवाल बंधुओं के ठहरने का स्थान

नाभि मंडल वेदविद्या पारमाथ्ज्र्ञिक न्यास, द्वारा पालीवाल समाज 44 श्रेणी उज्जैन मध्यप्रदेश, सिंहस्थ मेला शिविर डीयू- 47/2, दत्त अखाडा झोन, बडनगर रोड, श्री सत्यमित्रानंद गिरिजी के शिविर के पास उज्जैन मध्यप्रदेश।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News