उदयपुर
विप्र फाउंडेशन गौरव : श्री भवानीशंकर महामंत्री मनोनित
Pulkit Purohit-Vishal Purohit 
        						    उदयपुर । विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ की पूर्वी देहता कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें सर्वश्री भवानीशंकर जोशी महामंत्री, ओमप्रकाश जी, रमेश नागदा, नीरज नागदा उपाध्यक्ष, दिलीप औदीच्य संगठन मंत्री, नारायणलाल व्यास सचिव, सत्यनारायण आमेटा, पवन जोशी, को संयुक्त सचिव मनोनित किया गया । विफा जोन 1-ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के शर्मा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, जिला अध्यक्ष प्रवीण जोशी सहित विभिन्न विप्र पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्री गणेश नागदा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						