उदयपुर

अनुठी पहल : श्री रेवाशंकर राव ने अपना जन्मोत्सव पौधारोपण के साथ मनाया

paliwalwani.com
अनुठी पहल : श्री रेवाशंकर राव ने अपना जन्मोत्सव पौधारोपण के साथ मनाया
अनुठी पहल : श्री रेवाशंकर राव ने अपना जन्मोत्सव पौधारोपण के साथ मनाया

कदमाल. सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवा समाजसेवी श्री रेवाशंकर भंवरलाल राव (ग्राम. कदमाल) ने अपना जन्मोत्सव सादगी पूर्ण तरीके से मानव कल्याण हेतु पार्श्वनाथ गोशाला में फलदार पौधारोपण करते हुए मनाया. श्री राव ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को भारी मात्रा में शुद्व आक्सीजन की कमी होने से कई मौते हो गई थी. भविष्य में किसी भी व्यक्ति को आक्सीजन की कमी ना हो इसी मकसंद से पौधारोपण करने की प्रेरणा मुझे मिली और आज अपने जन्मोत्सव पर पौधारोपण करते हुए काफी खुश मिली. सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने घर के आस-पास एक पौधारोपण जरूर करें. इस अवसर पर सर्वश्री पार्शनाथ गोशाला अध्यक्ष भंवरलाल रांका, इंदरलाल पालीवाल, गौतम जोशी, विनोद राव, मोहित राव, भेरुलाल सुथार, इंदर जी, कमल जी आदि मौजूद थे.

अनुठी पहल : श्री रेवाशंकर राव ने अपना जन्मोत्सव पौधारोपण के साथ मनाया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News