उदयपुर
बोल बम के साथ आज जावड़ से रामेश्वर तक कावड़ पैदल यात्रा निकलेगी
Narendra Paliwal, Nanalal Joshi ... ✍️जावड़। राजस्थान की धार्मिक नगरी श्रीजी ओर श्री चारभुजानाथ जी के बीच जावड़ वासियों की ओर बोल बम के साथ जावड़ से रामेश्वर तक कावड़ पैदल यात्रा आज 13 अगस्त को सुबह 8 बजे सावन सोमवार के तृतीय सोमवार को लगातार 4 वर्षों से पैदल यात्रा निकल रही है। यात्रा में जावड़ से ढोल नगाड़ों थाली, मादल व डीजे साउंड की मधुर ध्वनी से 13 अगस्त को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रा के अंतर्गत 21 कांवड़िये पारम्परिक परिधान के आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहेगे। भोले की यात्रा में प्रभु भोले की पूरी सवारी रास्ते भर विशेष झांकी के रूप में दर्शन देती हुई झांकी यात्रा की शोभा रहेगी। इस बार कावड़ यात्रा में लगभग 600 श्रद्वालू कावड़ भोले भक्त के शामिल होने की संभावना है। जो जावड से रामेश्वर तक बोल बम की गूंज के साथ भोले की मस्ती में श्रद्वालूजन भक्ति करेगें। यात्रा में पारम्परिक भजन (तंदूरे वाले) गायक व उनकी पूरी टीम यात्रा के साथ भजन कीर्तन पर नाचते व गाते हुए साथ चलेगे। यात्रा में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा। वही चिकित्सा व्यवस्था के साथ शीतल जल उपलब्ध रहेगा वही यात्रा आरंभ होने से लेकर काजियावास महादेव तक सभी मातृशक्ति की सुरक्षा हेतु तत्पर रहेगा। विशेष रूप से घासा थाना एव नाथद्वारा थाना की ओर से संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। भक्तों के लिए रास्ते भर चाय नास्ता अल्पाहार एवं यात्रा प्राप्ति पर भोजन की व्यवस्था निःशुल्क है। सभी कांवड़ियों से अनुरोध है कि सफ़ेद वस्त्र धारण कर पधारे। इस विशाल कावड यात्रा का मार्ग गांव जावड से रेबारियो की ढाणी होते हुए सरवाँनिया, जेतेला से उथनोल से छटे मिल चोरया से काजवास गाँव से गुज़रती हुई रामेश्वर महादेव तक पहुँचेगी। समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाएं। भक्त कहते है कि कावड वही उठाते है जिन्हें भोले बुलाते है। इस कावड यात्रा के विशेष महत्व यह है कि पैदल कावड़ यात्रा पूर्णत निःशूल्क होकर किसी भी पदयात्री से कोई खर्चा नहीं लिया जाता है। इस यात्रा के निवेदक समस्त ग्रामवासी जावड़ की ओर से भक्तों से पुन अनुरोध है कि अनुशासन, कतारबद्व होकर यात्रा का लाभ उठाएं।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*