उदयपुर
सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अध्यक्ष पद पर श्री नवनीत त्रिवेदी, सचिव श्री गौरी शंकर जोशी मनोनित
paliwalwaniउदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की शाखा बांसवाड़ा के रिक्त पड़े संभागीय अध्यक्ष पद पर तलवाडा के नवनीत त्रिवेदी को व डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी के रिक्त सचिव पद पर गौरी शंकर जोशी को समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश चन्द्र पंड्या (डूंगरपुर) की अनुसंशा पर नियुक्त किया जाता है.
उक्त दोनों पदाधिकारी समिति की सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाते हुए ब्राह्मण बंधुओं को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे, इन्हें संत एच आर पालीवाल एवं ओम प्रकाश नन्दवाना ने बधाई व शुभकामना दी. उक्त जानकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.