उदयपुर

राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित : आगामी दिनों में होगी खेलकुद प्रतियोगिता

paliwalwani.com
राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित : आगामी दिनों में होगी खेलकुद प्रतियोगिता
राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित : आगामी दिनों में होगी खेलकुद प्रतियोगिता

गोगुंदा. राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्री रेवाशंकर राव (कदमाल) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि गोगुंदा में अंबे माँ मंदिर में राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की सामूहिक मीटिंग सोशल डिस्टेसिंग का पालना करते हुए संपन्न हुई. जिसमें समाजहित में सामाजिक, धार्मिक, बालिका शिक्षा, समाज सुधार, बाल विवाह जैसे विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए सामाजिक मुद्वों पर चर्चा की गई. मौजूद समाजसेवियों ने सर्वसहमति से बालक/बालिकाओं के लिए उत्साहवर्धन हेतु सामुहिक रूप से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसकी आगामी दिनों में खेलकुद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए तारीक घोषित की जाएगी. सर्वसहमिति से अंबे माँ मंदिर में राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. जो इस प्रकार से हैं.

कार्यकारिणी संरक्षक

1 भंवरलाल जी राव कदमाल 

2 अमृतलाल जी राव ओगणा 

3 धर्मेद्र जी राव अदकालिया 

4 भूरिलाल जी राव मजावद 

5 उदयलाल जी राव थुरावड

6 पन्नालाल जी राव मजावद 

1. रामचंद्र जी राव-अध्यक्ष, 

2. नारायण जी राव मजावद-उपाध्यक्ष  

3. शंकर जी राव ओगणा- सचिव

4. रतन जी राव-कोषाध्यक्ष

5. रेवाशंकर जी राव कदमाल-प्रवक्ता

6. बाबुलाल जी राव तुला-सांस्कृतिक मंत्री

7. कैलाश जी राव पीपरड़ा-शिक्षा मंत्री खेल मंत्री 

8. ललित जी राव कदमाल-शिक्षा मंत्री खेल मंत्री

9. विनोद जी राव कदमाल-शिक्षा मंत्री खेल मंत्री 

10. बाबूलाल जी राव रिछेड-व्यवस्थापक संगठन मंत्री़ 

11. प्रकाश जी राव मजावद-व्यवस्थापक संगठन मंत्री 

12. जगदीश जी राव मजावद-यवस्थापक संगठन मंत्री  

13. नारायण जी राव अदकालिया-यवस्थापक संगठन मंत्री  

एवं संयोजक सदस्य के रूप में नरेश जी अदकालिया, जमनाशंकर जी मजावद, प्रकाश जी रिछेड, संदीप जी पीपरड़ा, विजय जी अदकालिया, अनिल जी अदकालिया, दीपक जी कदमाल. निर्मल जी मजावद, दीपक जी मजावद आदि का चयन किया गया. अंबे माँ मंदिर में राव मेवाड़ वंशलेखक राव समाज की नवीन कार्यकारिणी को अनेक समाजसेवियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News