उदयपुर
सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन का प्रचार-प्रसार केनोपी द्वारा शुरू
sunil paliwal-Anil Bagora
उदयपुर. ब्राह्मण समाज के संत श्री एच आर पालीवाल ,के द्वारा विवाह एवं परिचय सम्मेलन का प्रचार-प्रसार सुरजपोल चोराहा पर गुड़िया ट्रैवल्स के पास कैनेपी लगाकर प्रचार-प्रसार का शुभारंभ किया.
प्रातः 11.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक कैनेपी लगाई गई. जिस पर श्री बाबूलाल जी शर्मा, श्रीमती ललिता पवार एवं श्री कैलाश खराडिया ने अपनी सेवाएं दी. कैनेपी प्रचार-प्रसार करने के उदे्श्य से उदयपुर में स्थित विभिन्न चौराहा पर विशेष कैनेपी लगाई जाएगी.
ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन व विवाह आयोजन के लिये ग्रामस्तर पर प्रचार-प्रसार
उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2024 को 24 वाँ परिचय सम्मेलन इस बार श्री नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा हैं. इसके अलावा आगामी दिनांक 10 मई 2024 अक्षय तृतीया पर 9 वाँ सामुहिक विवाह उदयपुर में होना निश्चित हैं. अधिकतम जानकारी के लिये संपर्क करें. संत श्री एचआर पालीवाल, मोबाईल संवाद 9660983434 पर संपर्क करें.