उदयपुर
मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति मेवाड की नवीं बैठक उदयपुर में संपन्न
Jashwant Paliwal...✍️● 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त 2019 रविवार को-समिति से जुड़ने की अपील की गई
उदयपुर। पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती पुष्पा पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समस्त ब्राह्यण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर कर नवीं बैठक कल दिनांक 11 अगस्त 2019 रविवार को बडगांव उदयपुर में औदिच्य ब्राह्मण समाज नौहरा (धर्मशाला) में श्री खुबीलाल व्यास के सानिध्य एवं श्री पन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता तथा श्री ओमप्रकाश नंदवाना, श्री रामचंद्र पालीवाल, डॉ तरूण व्यास के मुख्य आतिथ्य में बैठक सादगीपूर्ण से संपन्न हुई। बैठक का संचालन श्री एचआर पालीवाल ने किया।
श्रीमति प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि बैठक में श्री दिनेश कुमार त्रिवेदी, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल, श्री,अमरशंकर पालीवाल, एवं समाजसेविका श्रीमति पुष्पा पालीवाल सहित कई समाजसेवियो ने मंच पर विराजमान होकर अपने-अपने तरीके से कई समाजहित में विचार रखें। बैठक कार्यक्रम में बडगांव, बेदला, क्षेत्र से 70 लगभग मातृशक्ति ओर पुरुषो ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सभी के लिए स्वाल्पहार की व्यवस्या ओदिच्च ब्राह्मण समाज के द्वारा की की गई। बैठक के अंत में ओदिच्च समाज के महामंत्री श्री गेहरीलाल शर्मा, नव युवक संगठन मंत्री श्री संजय पालीवाल (एयरपोर्ट) ने सभी का धन्यवाद ओर आभार जताया।
● 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त 2019 रविवार को
एचआर पालीवाल ने कहा कि आगामी परिचय सम्मेलन 25 अगस्त 2019 को होने जा रहा है। जिसके तहत बडगावं से 3 बायोडेटा प्राप्त हुए। समस्त ब्राह्मणों के युवाओ का 17 वां परिचय सम्मेलन 25 अगस्त 2019 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवक- युवतियो कि एक जगह तलाश करे ओर बताए कि जिनके रिश्ते /संबंध नही हो पा रहे है। उन परिवारो से बात करे कि आपके बच्चो का वाकई रिश्ता करना है तो इस समिति में बायोडेटा देने हेतु प्रेरित करें ना नुकर करने वाले परिवारो को वही छोड दे तथा जिसके लडका-लडकी शादी योग्य है, उन दोनों का बायोडेटा देने पर 90 प्रतिशत संबंध होने ओर एक दुसरे का मेल मिलाप होने का रास्ता साफ हो जाता है। ब्राह्मण समाज बंधुओं में मेवाड, पालीवाल, मेनारिया, नागदा, एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति मेवाड क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। जिस से समाज के कई परिवारो के बच्चों का रिश्ता तय करने में रहा बहुत ही सरल हो जाती है। बैठक में डॉ. तरूण व्यास ने ब्लड डोनेशन हेतु परिवार के युवा बंधुओं को प्रेरित करें, जिससे ब्लड के अभाव में किसी कि भी मृत्यु न हो। तथा अपना बल्ड प्रति तीन माह में नया खुन बन कर तैयार हो जाता है। जिससे हमें पुराना ब्लड देने मे कोई कोतही नही बरतनी चाहिए।
● समिति के प्रवक्ताओं ने समिति से जूड़ने के लिए की अपील
समिति के प्रवक्ता उदयपुर से हरिश पालीवाल, राजसमंद से जयंत पालीवाल, इंदौर से पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, पालीवाल समाज दर्पण से श्रवण जोशी ने बताया कि उक्त बैठक में भाग लेने हेतु उदयपुर नाथुद्वारा, से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने ओर सभी समाजबंधुओं को समिति से जुड़ने के लिए समस्त समाजजनों से विशेष आग्रह किया। हरिश पालीवाल, भावना पालीवाल ने सभी समाजजनों से अनुरोध किया है कि समाज में भटक रहे परिवारो के बच्यों की ग्रहस्थी बसाने का संकल्प लेकर समिति से जुडे ओर परिजनों में खुशहाली लाने का प्रयास करें। आयोजन से संबंधित समस्त जानकारी के लिए 882, टाईगर भवन मेनरोड पुरोहितो की मादडी के श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ओर एचआर पालीवाल मोबाईल नंबर ● 9660983434 ● 9829839353 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Jayant Paliwal-Nanalal Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...