उदयपुर
मेनारिया गौरव : श्री देव मेनारिया को मिला बेस्ट एक्टर सिनेमा अवॉर्ड
चंद्रशेखर मेहता-राजेन्द्र कुमार पानेउदयपुर । मेनारिया ब्राह्मण के प्रसिद्व फिल्म सिनेमा स्टार श्री देव मेनारिया को अब वॉलीवुड के साथ-साथ गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री ने भी खूब सराहा है. टीवी शो नुक्कड़ एक चौपाल में लीड हीरो श्री देव मेनारिया की कला व लोकप्रियता और हाल ही में गुजरात पुलिस पर बनी मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज को देखते हुए “गुजराती सिनेमा वर्ष 2020-21 का सिग्मा अवार्ड“ श्री देव मेनारिया को गुजरात शिवसेना चित्रपट अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय गौ रक्षा के अध्यक्ष केतन भाई व्यास, गुजराती सिनेमा प्रोग्राम के अध्यक्ष अमित पटेल, सीआर पाटिल भाजपा प्रमुख गुजरात द्वारा ये अवॉर्ड दिया गया. 20 मार्च 2021 को यह सिग्मा अवॉर्ड प्रोग्राम सिग्मा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट वडोदरा फिल्म सिटी शहर आयोजित हुआ। संस्था के न्यूज ऑनलाइन, अमित पटेल, कल्पेश पटेल, बेबो जी द्वारा आयोजित किया गया हैं। श्री देव मेनारिया को अवॉर्ड मिलने से बहुत खुशी हुई और आगे फिल्मों में काम करने की और ज्यादा उम्मीद मिल गई है. श्री देव मेनारिया का कहना हैं मंज़िल बहुत मुश्किल से मिलती है और और मैने कठिन मुश्किलों का सामना किया हैं, हर पल असफलता का डर लगा रहता था, लेकिन सच कहुं तो मुझे समस्त मेवाड़वासियों, समाजजनों एवं माता-पिता, भाई, बहिनों का काफी सहयोग मिला, आज जिस मुकाम पर हुं वो सब आपके आशीर्वाद और स्नेह के बल पर हुं. में इस मौके पर मेवाड और भारतवासियों का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हुं. श्री देव मेनारिया कई बड़ी और छोटी भूमिका में नजर आएगे और आने वाली फिल्म की शूटिंग चालू है और कुछ प्रोजेक्ट शीघ्र ही रिलीज होने वाले हैं. सिग्मा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के आयोजककर्ता का दिल से शुक्रिया.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- चंद्रशेखर मेहता-राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️