उदयपुर

विवाह समिति ने परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह की तारीख तय : जादुई शो में आया मचा

paliwalwani
विवाह समिति ने परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह की तारीख तय : जादुई शो में आया मचा
विवाह समिति ने परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह की तारीख तय : जादुई शो में आया मचा

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में एवं श्री योगेश चंद्र पंड्या की अध्यक्षता में कल दिनांक 8 सितंबर 2024 रविवार को हुई बैठक में आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

आगामी 25 वाँ परिचय सम्मेलन 10 नवंबर 2024 को एवं 10 वाँ सामुहिक विवाह 2 फरवरी 2025 को उदयपुर, राजस्थान में आयोजित होना तय हुआ हैं. समिति के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी सामुहिक विवाह में जोड़ा देने वालों को 4 विकल्प सुझाये गये हैं, जिसमें कम से कम 22,000/- रुपये प्रति जोड़ा देय होगा तथा ज्यादा से ज्यादा प्रति जोड़ा 1,00,000/- रुपये तय किया गया हैं. 

जिसमें उदयपुर प्रॉपर्टी की ओर से 200 फीट का प्लॉट एवं समिति की ओर से सोने व चांदी के एक-एक सिक्के के साथ मोटर साइकिल या स्कूटी या लोन स्वरुप डाउन पेमेंट पर इलेक्ट्रिक ऑटो स्वरोजगार से जोड़ने हेतु उपहार स्वरुप दिया जायेगा. इस अवसर पर श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने आगे बताया कि ये चारो विवाह विकल्प सभी जाति समाज बन्धुओं के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होंगे, इन विकल्पों से जोड़ों की तादात बढ़ेगी. वही बैठक में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्र पंड्या एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती नलिनी पंड्या को एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा व्यास को साड़ी, शाल व उपरना ओढ़ाकर श्री परशुराम सम्मान से सम्मानित किया गया. श्री परशुराम सम्मान से श्री पवन कुमार शर्मा ने सम्मानित किया.

तत्पश्चात् डूंगरपुर के प्रसिद्ध जादूगर श्री पंड्या ने जादुई शो प्रारंभ किया. जिसे देखने के लिए आस पास के महिला/पुरुष एवं बच्चे उमड़ पड़ें. जादूगर पंड्या ने कई विचित्र व अनोखे अदभूत् जादुई करतब बताकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. बैठक में आने वाले ब्राह्मण बंधुओं के लिए जल पान की व्यवस्था श्री प्रवीण व्यास ने की.

बैठक व जादुई शो में श्रीराम लाल गौड (उपाध्यक्ष), श्री महर्षि सारस्वत (संरक्षक), श्री दिनेश कुमार त्रिवेदी (सलूम्बर जिलाध्यक्ष), श्री नरेश पालीवाल (उपाध्यक्ष), श्रीमती दीपिका पालीवाल (महिला उपाध्यक्ष), श्री शरद भारद्वाज (लिम्का बुक अवार्ड), श्री अनिल सोनी, श्री चन्द्र प्रकाश सोनी (उपाध्यक्ष), श्री राम लाल नकवाल (उपाध्यक्ष), डॉक्टर श्री अनिल शर्मा, डॉक्टर श्री केसी पंड्या, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री कपिल अग्रवाल (जिलाध्यक्ष), श्रीमती प्रेमलता पालीवाल (व्यवस्थापिका), श्री खुशवंत पालीवाल, श्री कनिष्क पालीवाल (छोटा फोटोग्राफर), श्री प्रमोद जी फोटोग्राफर, श्री भगवती लाल पालीवाल (मोरवल) आदि समाज बंधु व आसपास के कई महिला-पुरुषों ने उत्साह पूर्वक मौजूदगी दर्ज कराकर सिद्व कर दिया है कि आगामी दिनों में समिति नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

  • श्री बाबूलाल शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मोबाईल संवाद 9414156458
  • विष्णु शंकर पालीवाल (संभागीय अध्यक्ष)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News