Monday, 16 June 2025

उदयपुर

खराब मौसम में 34 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लाए कैलाश मेनारिया

चंद्रशेखर मेहता
खराब मौसम में 34 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लाए कैलाश मेनारिया
खराब मौसम में 34 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लाए कैलाश मेनारिया

चंद्रशेखर मेहता

उदयपुर.

फतहसागर में हादसा हो गया, खराब मौसम में नाव डूबने की सूचना पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पता चला कि बोट संचालक कम्पनी के सभी ऑपरेटर घबराकर भाग छूटे. सिविल डिफेंस के बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया ने स्थिति संभाली. 

पावर बोट लेकर उतरे और पर्यटकों तक पहुंचे. खराब मौसम में पर्यटक रेस्क्यू बोट में बैठने को तैयार नहीं थे, लेकिन कैलाश ने भरोसा दिलाकर सुरक्षित पहुंचाने की बात कही तो पर्यटक तैयार हुए. कैलाश मेनारिया ने तीन फेरे लगाकर सभी 34 पर्यटकों को बाहर निकाला. 

कैलाश मेनारिया पूर्व में राज्यस्तर पर वीरता पदक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं, वे प्रदेश में एक मात्र पावर बोट हैंडलिंग लाइसेंस धारी बोट ऑपरेटर है. चार साल के दरमियान 112 लोगों को जिंदा बचाया और 400 से ज्यादा शव निकाल चुके हैं. कैलाश मेनारिया उदयपुर जिले के अलावा संभाग में कई रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुके हैं. मेनारिया संदेश के संपादक चंद्र शेखर मेहता ने प्रशासन से मांग की है कि एन डी आर एफ के जवान कैलाश मेहता को सम्मानित किया जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News