उदयपुर

सर्व पितरों की शांति हेतु : भंडारे में खीर प्रसादी पाने के लिये उमड़ी भीड़

paliwalwani
सर्व पितरों की शांति हेतु : भंडारे में खीर प्रसादी पाने के लिये उमड़ी भीड़
सर्व पितरों की शांति हेतु : भंडारे में खीर प्रसादी पाने के लिये उमड़ी भीड़

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे एवं संरक्षक महर्षि सारस्वत के मुख्य आतिथ्य मे सर्व पितरों की शांति हेतु 5 वाँ खीर प्रसादी का भंडारा अमावस्या के दिन सांय : 6.00 बजे गोरखनाथ आश्रम, आदि गोड ब्राह्मण समाज भवन सेक्टर 5 उदयपुर में रखा गया.

समिति के प्रकाश भावसार ने पालीवाल वाणी को बताया कि अमावस्या के दिन सांय : पौने 6.00 बजे सर्व पितरों का आह्वान कर उन्हें खीर का भोग लगाकर गुरु गोरखनाथ बाबा की 6.00 बजे आरती पश्चात् 65 लीटर दूध, चावल 4 किलो, शक्कर साढ़े 6 किलो एवं मेवा सहित खीर का भंडारा रखा गया. जिसमें अपार जन समुह उमड़ पड़ा. 

भंडारे मे व्यवस्था सहयोगी के रूप में सर्वश्री विष्णु शंकर पालीवाल, करुणा शंकर जोशी, राम लाल नकवाल, प्रमोद फोटोग्राफर, कैलाश खेराडिया , ललिता पंवार, गायत्री चौहान, मंजू कुँवर, पुष्पा कुँवर, रेखा मेनारिया, विद्या मेनारिया, टीना भोई, प्रशांत जोशी, सलोनी जोशी सहित कई महिला-पुरुषों ने भाग लिया. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया. 

जिसका सभी भक्त जन ने आनंद की अनुभूति प्राप्त की. कार्यक्रम के समापन पर संत एच आर पालीवाल ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए भगवान गोरखनाथ से सभी के कल्याण हेतु प्रार्थना की. उक्त जानकारी समिति के जिला मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News