उदयपुर

स्वर्गीय श्री चंद्र मोहन सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित सर्व व समस्त ब्राह्मण समाज का रक्तदान शिविर संपन्न

paliwalwani
स्वर्गीय श्री चंद्र मोहन सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित सर्व व समस्त ब्राह्मण समाज का रक्तदान शिविर संपन्न
स्वर्गीय श्री चंद्र मोहन सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित सर्व व समस्त ब्राह्मण समाज का रक्तदान शिविर संपन्न

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल, समस्त ब्राह्मण व सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री चंद्र मोहन जी सूर्यवंशी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर 14 जुलाई 2024 रविवार को प्रात : 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक रक्तदान-महादान शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें कई युवा व पुरुषों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जो सराहनीय रहा.

रक्तदान शिविर का डॉक्टर भाग चंद व डॉक्टर नीलम चारनिया के नेतृत्व में 8 सदस्यीय मेडिकल टीम ने शिविर मे भाग लेने वालों का कुशलता से रक्तदान करवाया. शिविर के अंत में संत श्री एच.आर. पालीवाल के सानिध्य में एक सम्मान समारोह रखा गया. जिसमें सभी रक्तदाताओ को एक-एक रक्तदाता अभिनंदन पत्र दिया गया तथा डॉक्टर टीम के साथ स्वर्गीय श्री चंद्र मोहन जी सूर्यवंशी की धर्मपत्नि श्रीमती शशि सूर्यवंशी व इनके दो पुत्र श्री अमित सूर्यवंशी, सुमित सूर्यवंशी का भी सम्मान किया गया. 

इस अवसर पर सहस्त्र ओदिच्य ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा शर्मा व व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, श्रीमती दीपिका पालीवाल व श्री नरेश पालीवाल का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में श्री चंद्र मोहन जी सूर्यवंशी की आत्मा की शांति के लिए संत श्री एच.आर. पालीवाल के आग्रह पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा व्यास ने गायत्री मंत्र व शांति पाठ का वाचन किया. 

शिविर कार्यक्रम के अंत में समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने धन्यवाद की रस्म अदा की. रक्तदान शिविर की शुरुआत जाँच से संत श्री एच.आर. पालीवाल से हुई. तत्पश्चात श्री उमेश खंडेलवाल, श्री करण बाघडी, श्री अमित सूर्यवंशी, श्री सिद्धार्थ सेठी, श्री कनिष्क राजा, श्री गिरीश जोशी, श्री जितेन्द्र साकरे, श्री सुमित सूर्यवंशी, श्री मुकेश जैन, श्री नरेंद्र रावत, शहर अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्री खुशवंत पालीवाल, श्री हिम्मत पटेल, श्री अरुण पालीवाल आदि ने रक्तदान-महादान शिविर में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया. 

रक्तदान शिविर के सेवा भावी कार्यकर्ताओं में श्रीमती खुशबु पालीवाल, श्री प्रमोद जी फोटोग्राफर,  श्री देवीलाल दाना, श्री राकेश शाह, श्री कनिष्क पालीवाल, श्री नाथूलाल शर्मा, श्री अजय जैन, श्री रमेश शुक्ला, श्री कैलाश वैष्णव, श्री जयप्रकाश, श्री लोकेश रावल, श्री गजेंद्र चौबीसा आदि ने व्यवस्थाओ मे सहयोग किया. उक्त सफल कार्यक्रम को देखते हुए समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र पंड्या (डूंगरपुर) ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. अन्य किसी भी सामाजिक दायित्वों के संबंध में अधिकतम जानकारी के लिये संत श्री एच.आर. पालीवाल मोबाईल संवाद 9660983434 पर संपर्क करें. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News