उदयपुर
शोक संदेश : मेनारिया ब्राह्मण समाज की समाज सेविका श्रीमती कुसुम मेहता का आकस्मिक निधन
Paliwalwani
उदयपुर । मेनारिया ब्राह्मण समाज प्रतापगढ़ के ब्रह्मलीन श्री कन्हैयालाल मेहता (थानेदार) प्रतापगढ़ वालों की पुत्रवधू श्रीमती कुसुम पति श्री गिरीश मेहता का आज 13 मार्च 2021 को आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज 13 मार्च 2021 दोपहर 2 बजे निज निवास 37/4A, अशोक नगर से अशोक नगर, उदयपुर, राजस्थान मुक्तिधाम जाएगी। आप श्री दीपक मेहता की पूजनीय माताजी थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रविशंकर मेहता, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल : गिरीश मेहता (पति), दीपक मेहता(पुत्र), नीतू एवं शालिनी (पुत्रियां)
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों ...✍️