धर्मशास्त्र

Anant Chaturdarshi 2022 : अनंत चतुर्दशी कल, जानें विसर्जन का शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय

Pushplata
Anant Chaturdarshi 2022 : अनंत चतुर्दशी कल, जानें विसर्जन का शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय
Anant Chaturdarshi 2022 : अनंत चतुर्दशी कल, जानें विसर्जन का शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय

बीते 9 दिनों से विराजे बप्पा की विदाई कल गाजे-बाजे के साथ हो जाएगी। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ…. के जयकारों के साथ गणपति को विदा कर दिया जाएगा। पर क्या आप जानते हैं इस बार अनंत चतुर्दशी बेहद खास होने वाली है। वो इसलिए क्योंकि पहला तो इस दिन बेहद खास दो योग बन रहे हैं। दूसरी बात ये कि बप्पा की विदाई पंचकों में होगी। पंचकों में भगवान की चाहे स्थापना हो या विदाई, इसे बेहद खास माना जाता है। इस दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस दिन किया गया कभी विफल नहीं होता। आइए जानते हैं क्यों खास होता है इस दिन विसर्जन।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक –

पंचक गुरूवार यानि 8 सितंबर की रात 12ः25 मिनिट से शुरू हो जाएंगे। जो पूरे नौ दिन चलेंगे। इसी के साथ चौदस तिथि 8 सितंबर की शाम 7ः31 मिनट से शुरू होगी। जो 9 सितंबर की शाम 5ः24 तक रहेगी। इसलिए गणेश विसर्जन पंचकों में होगा। यानि गणेश चतुर्थी 9 सितंबर को मनाई जाएगी।

पंचक प्रारंभ – 8 सितंबर गुरूवार रात 12ः25
चौदस तिथि प्रारंभ – 8 सितंबर शाम 7ः31 मिनिट
चौदस तिथि समाप्त – 9 सितंबर शाम 5ः24 मिनिट

बेहद खास होती है किसी काम की शुरूआत –

पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन किसी भी शुरू काम की शुरूआत बेहद खास मानी जाती है। इस दिन खरीदारी करना, किसी दुकान का उद्घाटन, व्यापार की शुरूआत, नई नौकरी का पहला दिन आदि खास माना जाता है।

गणेश विसर्जन मुहूर्त 2022-

अनंत चतुर्दशी पर बप्पा के विसर्जन का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर को 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। शाम को 05 बजे से शाम 06 बजकर 31 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

 

 

 

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News