राज्य
युवकों ने कई गुना रिटर्न का झांसा देकर ताबड़तोड़ छाप डाले 21 करोड़ रुपये, ट्रिक देखकर हैरान रह गई पुलिस
PALIWALWANI
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर में पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. ठगों की इस गैंग ने अपना जाल ऐसा बिछाया कि देशभर में पांच हजार से अधिक लोगों को चूना लगाकर ताबड़तोड़ करीब 21 करोड़ रुपये छाप डाले. क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग के बहाने इनकी ठगी का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. ठगों से पूछताछ में ठगी और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है. पुलिस ने ठगों से एक लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है.
श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पकड़े गए शातिर ठग अपने मोबाइल और लैपटॉप के जरिये फॉरेक्स ट्रेडिंग मल्टी लेवल मार्केटिंग में निवेश करने वालों को कई गुना रिटर्न का झांसा देते हैं. ये अपने शिकार को कम से कम 300 डॉलर का निवेश करने का लिंक भेजते हैं. शिकार के फंसने के बाद उसकी पूरी जानकारी लेकर खुद नोट छापने लगते हैं
वेबसाइट डोमेन पर रजिस्टर करवा रखी थी
जांच सामने आया है कि ठगों ने फॉरेक्स और क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के लिए एक वेबसाइट डिजाइन करवा रखी थी. उसके जरिये निवेशकों को कई गुणा अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा देकर यह ठगी की जाती थी. शातिर ठगों ने बिना किसी लाइसेंस के फर्जी तरीके से अपनी वेबसाइट Domain पर रजिस्टर करवा रखी थी. पकड़े गए ठगों में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के युवकों के साथ ही पंजाब के बठिंडा का रहने वाला एक युवक भी शामिल है.
ठगी की राशि आंकड़ा अभी और भी बढ़ने की संभावना है
पुलिस ने इनको शहर के जवाहर नगर सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया है. ये सभी एक युवक सफारी गाड़ी में सवार थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि ये ठग अब तक करीब पांच हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. पुलिस अभी ठगों की ओर से ठगी गई राशि का गुणा भाग कर रही है. उसमें ठगी की राशि आंकड़ा अभी और भी बढ़ने की संभावना है. पुलिस ने फिलहाल ठगों को रिमांड पर ले रखा है.