राज्य
Weather Update : अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कई जगहों पर हो सकती है बारिश
Paliwalwaniनई दिल्ली. कड़ाके की ठंड से देशभर के ज्यादातर राज्यों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नए साल की शुरुआत से ही पारा नीचे गिरते जा रहा है. कश्मीर-हिमाचल में झील और झरने जम चुके हैं. कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से नीच बना हुआ है. मैदानी इलाकों की बात करें तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक आने वाले सप्ताह भी ठंड का सितम जारी रहेगा. इसके साथ ही आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया. बारिश हुई तो ठिठुरन बढ़ेगी, साथ ही तापमान और नीचे जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. आने वाले दिनों में भी यही हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज गुरुवार का दिन बीते दिनों की तुलना में सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली सफदरजंग में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम था. अगले 2-3 दिनों तक ठिठुरन भरी सर्दी जारी रहेगी. 9 तारीख को हल्की बारिश की उम्मीद है. 11 जनवरी के बाद ही राहत मिल सकती है.
मध्यप्रदेश में अभी भी छाया रहेगा कोहरा
भोपाल जिले में 23.9, इंदौर में 25.2, जबलपुर में 27.4 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री दर्ज हुआ। 6 जिलों में बुधवार को 20 डिग्री से कम तापमान रहा। ग्वालियर के बाद नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 16.5 डिग्री रहा, गुना में 17.4, रतलाम में 18.6, सागर में 19, खजुराहो में 19.4 डिग्री रहा। सतना, रायसेन, रीवा, धार, सीधी, मलाजखंड, शाजापुर भी ठंडे रहे। सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा प्रदेश की अधिकांश जिलों में माध्यम से लेकर घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी भी जारी की गई है। छतरपुर सीहोर और भोपाल जिले में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी काम रह सकती है।
हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड रही और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. आईएमडी के अनुसार हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब में सबसे कम न्यूनतम तापमान अमृतसर में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में ठिठुरन
चंडीगढ़ में भी भीषण ठंड देखने को मिली, जहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश स्थानों पर सुबह कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर कम रहा. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे
हरियाणा में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नारनौल में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहाबाद, झज्जर, अंबाला और करनाल में भी लोगों को सर्द रात का अनुभव हुआ. जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.4 डिग्री सेल्सियस, छह डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जगहों पर 6 से नीचे पारा
पंजाब के फरीदकोट, बठिंडा, लुधियाना और गुरदासपुर में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. जहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 5.5 डिग्री सेल्सियस, 5.6 डिग्री सेल्सियस, 5.9 डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड से उत्तर प्रदेश का बुरा हाल
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अनुमान है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद राज्य के कई जिलों में गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है. यूपी के इलाकों में भी आने वाले दिनों ठंड बढ़ने का अनुमान है. इसके सामान्य होने की उम्मीद अभी नहीं है. ठंड को देखते हुए यूपी में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इसे 8:30 बजे से 2:00 बजे की जगह, अब 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया गया है.