राज्य
ट्रक चालक को लगी झपकी, पेड़ से टकराया ट्राला - लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
Paliwalwaniहरियाणा के सोनीपत जिले में ट्राला चालक को नींद की झपकी आने से बड़ा हादसा (Accident) हो गया. ये हादसा गोहाना-जींद मार्ग स्थित बुटाना डिस्ट्रीब्युट्री के निकट हुआ. ट्राला चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्राला डिवाइडर तोड़कर सफेदे के पेड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई. चालक ने ट्राले से कूद कर जान बचाई. वहीं शार्ट-सर्किट होने से ट्राला में आग गई.
चालक को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया. अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बता दें कि जींद के गांव डाहोला का सुदीप मंगलवार रात को ट्राले को लेकर जींद से गोहाना की तरफ आ रहा था. ये ट्राला खाली था. जब सुदीप गोहाना में बुटाना डिस्ट्रीब्यूट्री के निकट पहुंचने पर नींद की झपकी आ गई. ट्राला अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे सफेदा के पेड़ से जा टकराया.
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान
यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा
सुदीप पेड़ से ट्राला टकराने पर घायल हो गया लेकिन उसने कैबिन से कूद कर जान बचाई. शार्ट-सर्किट से ट्राला के केबिन में आग लग गई. केबिन से पूरे ट्राला में आग फैल गई. सूचना मिलने पर शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घटना बरोदा थाना के क्षेत्र की मिली. इस पर बरोदा थाना पुलिस को बुलाया गया. चालक सुदीप को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया. वहीं पुलिस ने अग्निशमन केंद्र में सूचना दी. केंद्र के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ट्राले के कैबिन के साथ सभी टायर भी जल गए.