राज्य

घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, इतने पैसे मिले कि मंगवानी पड़ी मशीन

Paliwalwani
घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, इतने पैसे मिले कि मंगवानी पड़ी मशीन
घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, इतने पैसे मिले कि मंगवानी पड़ी मशीन

बिहार. बिहार राज्य में घूसखोर अधिकारियों पर निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। आज इस कार्रवाई की जद में एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चढ़ा है। जिसके कई ठिकानों पर निगरानी विभाग ने एक छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार अभी निगरानी विभाग की छापेमारी जारी ही है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों से 5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। कार्रवाई के बारे में बताया गया कि रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय के खिलाफ शिकायत मिली थी। आज छापेमारी कर उसके अलग-अलग ठिकानों से काफी पैसा और जेवरात जब्त किया गया। उसके ठिकानों से इतना पैसा मिला कि गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।

पटना और किशनगंज में की गई छापेमारी

विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना के 2 और किशनगंज के 3 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पटना के ठिकानों से सवा करोड़ कैश तो किशनगंज से 4 करोड़ रुपए मिले हैं। दोनों जगह कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई थी।

किशनगंज में इंजीनियर के पीए और कैशियर के घर पड़ी रेड

मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे एक साथ पटना और किशनगंज में छापे मारे। किशनगंज में 13 मेंबर्स की टीम ने संजय कुमार राय के रूईधाशा, उनके पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा और कार्यालय के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा में बने घर पर छापेमारी की।विजिलेंस की इस कार्रवाई की जानकारी डीएसपी विजिलेंस सुजीत सागर ने दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News