राज्य

बीजेपी के नेताओं को मिली धमकी- 'दो करोड़ कैश दो, नहीं तो मार देंगे गोली'

Paliwalwani
बीजेपी के नेताओं को मिली धमकी- 'दो करोड़ कैश दो, नहीं तो मार देंगे गोली'
बीजेपी के नेताओं को मिली धमकी- 'दो करोड़ कैश दो, नहीं तो मार देंगे गोली'

झारखंड में इन दिनों अपराधियों का हौसला बढ़ गया है। अपराधियों ने भाजपा के दो नेताओं से रंगदारी मांगी है और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। रंगदारी और धमकी की शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। राजधानी रांची में बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले भाजपा नेता रमेश सिंह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। यह रंगदारी कुख्यात अमन साहू गिरोह के नाम पर मांगी गई है। रमेश सिंह की ओर से इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय सुखदेवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

टेलीग्रामपर मैसेज भेजकर मांगी रंगदारी

दर्ज शिकायत में यह बताया गया है कि उनके मोबाइल पर बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे टेलीग्राम एप पर फोन कॉल आया, लेकिन फोन नहीं उठाने पर आधे घंटे बाद फिर उसी नंबर से टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई है। मैसेज में अमन साहू गिरोह के मयंक की ओर से दो करोड़ रुपये कैश की मांग की गई। इसके अलावा उन्होंने जितने भी लोकेशन में जमीन का प्लॉट बेचने का काम किया गया है, उन सभी प्लॉट पर दो लाख रुपये प्रति कट्ठा की दर से रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है।

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा

एक अन्य बीजेपी नेता से मांगी 10 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज

भाजपा के ही एक अन्य नेता सह व्यवसायी से भी अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। उनकी ओर से स्थानीय चुटिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों का कहना है कि अमन साहू गैंग का बताकर मयंक सिंह के नाम से राजधानी के कई कारोबारियों से रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News