खेल

100वां विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल अनिल कुंबले के एलीट क्लब में शामिल

Paliwalwani
100वां विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल अनिल कुंबले के एलीट क्लब में शामिल
100वां विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल अनिल कुंबले के एलीट क्लब में शामिल

अहमदाबाद. वनडे में 100 विकेट पूरे होते ही युजवेंद्र चहल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारतीय लेग स्पिनरों में सिर्फ अनिल कुंबले ही वनडे क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले सके हैं. अब चहल देश के दूसरे लेग स्पिनर बन गए हैं, जिनके खाते में 100 से ज्यादा वनडे विकेट हैं. चहल ने पहले वनडे में यह कारानामा किया. उन्होंने सिर्फ 9 गेंद पर 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है. टीम ने 79 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.

युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू किया. इसके साथ उनके 100 विकेट पूरे हुए. अगली गेंद पर उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड (0) को बोल्ड करके विंडीज काे बड़ा झटका दिया. दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने शेमराह ब्रुक्स (10) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इससे पहले साउथ अफ्रीका में चहल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन घर में उन्होंने पहले ही मैच में लय हासिल कर ली है.

100 विकेट लेने वाले 9वें स्पिनर

भारतीय स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 9वें भारतीय बने. अनिल कुंबले के नाम भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 269 वनडे मैच में 334 विकेट झटके हैं. हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ बतौर स्पिनर दूसरे नंबर पर हैं. इन दाेनों के अलावा अन्य कोई भारतीय स्पिनर 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News