खेल
साइना नेहवाल हारी लेकिन कश्यप जीत गए : पी वी सिंधु भी मलेशिया खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में
धर्मेश यशलहा(धर्मेश यशलहा) जीत की उम्मीद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दम्पत्ति, दोनों से थी, लेकिन अधिक आशा विश्व नंबर 24 साइना से थी कि मलेशिया खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा में वह पहले दौर में अमेरिका की इरिस वांग को तो हरा देगी, पिछले साल और्लेंस मास्टर्स स्पर्धा में साइना ने इरिस को तीन गेमों में 21-19, 17-21, 21-19 से हराया था, लेकिन सवा साल बाद आज साइना विश्व नंबर 33 इरिस से 37 मिनट में 21-11,21-17 से पहली बार हार गई,
विश्व नंबर 39पी कश्यप ने दक्षिण कोरिया के हेओ क्वांग ही जीत के सिलसिले को जारी रखा,36वर्षीय कश्यप ने विश्व नंबर 32 हेओ को 21-12,21-17 से 39मिनट में ही हरा दिया, कश्यप ने हेओ को पहली बार 2017 में अमेरिका खुली स्पर्धा में तीन गेमों में हराया था,कश्यप को किदांबी श्रीकांत की जगह स्पर्धा में प्रविष्टि मिली है
कश्यप का दूसरे दौर में थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न से मैच है, विश्व नंबर 18 वितिद्सर्न ने चीन के झाओ जुन पेंग को 21-19, 14-21,21-15 से एक घंटे 18मिनट में हराया, झाओ पिछली स्पर्धा इंडोनेशिया खुली सुपर-1,000 में ही फाइनल खेले हैं,
सातवें क्रम की पी वी सिंधु ने विश्व नंबर 10 थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग को 21-13,21-17 से 40मिनट में हरा दिया, विश्व नंबर 7 सिंधु की पोर्नपवी पर नवें मुकाबले में छठवीं जीत हैं, सिंधु को दूसरे दौर में भी थाईलैंड की फित्तयापोर्न चाईवान से पहली बार खेलना है, विश्व नंबर 18 चाईवान ने इंडोनेशिया की फित्रिआनी को 21-18,21-15 से हराया, विश्व नंबर 51 इस्तोनिया की क्रिस्टीन कुंबा ने विश्व नंबर 12 कनाडा की मिचेली ली को 21-12,21-18 से हराकर उलटफेर किया ,कुबा दूसरे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग से खेलेगी जिनका क्वार्टर फाइनल पी वी सिंधु से संभावित हैं,
विश्व नंबर 59भारत की शिखा गौतम और अश्विनी भट, महिला युगल में पांचवें क्रम की जापान की मायु मत्सुमोतो और वकाना नागाहोरा से 11-21,14-21से आसानी से हार गई, वे पिछले माह थाईलैंड खुली स्पर्धा के भी पहले दौर में इसी जापानी जोड़ी से आसानी से ही हारी थी,
भारत के बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, मिश्रित युगल में विश्व नंबर 21नीदरलैंडस के रोबिन टबेलिंग और सेलेना पैक से 15-21,21-19,17-21से 52मिनट के कड़े संघर्ष में पराजित हुए,
भारत के एच एस प्रणोय एवं सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में हैं.