खेल

पी वी सिंधु को एशियाई बैडमिंटन में दूसरी बार कांस्य: विश्व विजेता यामागुची से सेमीफाइनल में पराजित

Paliwalwani
पी वी सिंधु को एशियाई बैडमिंटन में दूसरी बार कांस्य: विश्व विजेता यामागुची से सेमीफाइनल में पराजित
पी वी सिंधु को एशियाई बैडमिंटन में दूसरी बार कांस्य: विश्व विजेता यामागुची से सेमीफाइनल में पराजित

एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा में फाइनल खेलने की पी वी सिंधु की चाहत पूरी नहीं हो सकी और दूसरी बार कांस्य पदक से संतोष करना पडा, पहले क्रम की जापान की अकाने यामागुची ने चौथे क्रम की पी वी सिंधु को एक घंटे 6मिनट के संघर्ष में 13-21,21-19,21-16से हराकर तीसरी बार स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया , विश्व विजेता अकाने का फाइनल विश्व नंबर 16 चीन की वांग झि यि से है, वांग ने सेमीफाइनल में दूसरा क्रम प्राप्त दक्षिण कोरिया की एन से युंग को 10-21,21-10,21-16से एक घंटे तीन मिनट में हराकर उलटफेर किया, वांग  दो बार की एशियाई विजेता अकाने को 2020में हरा चुकी है,वांग ने दूसरे दौर में भारत की साइना नेहवाल को तीन गेमों में हराया था, साइना नेहवाल ने एशियाई स्पर्धा में तीन बार कांस्य पदक हासिल किया हैं.

पूर्व विश्व विजेता सिंधु ने पहला गेम  शानदार खेल दिखाते हुए 2-0, 10-4, 12-5, 16-9और 17-11की बढ़त लेकर 16मिनट में जीता, विश्व नंबर दो अकाने दूसरे गेम में पहला अंक गंवाने के बाद 4-1से आगे हुई, सिंधु ने 4-4 बराबरी कर 7-4,12-7और 13-10की बढ़त बनाई, 14-12 पर  विवाद हुआ तो रैफरी को आना पड़ा, सिंधु विचलित हुई, अकाने ने 13-15 को 15-15 किया,18-16से आगे हो गई, सिंधु ने 18-19 के बाद हाफ स्मैश लगाकर बराबरी की, अकाने ने 27 मिनट में यह गेम जीता, तीसरे और निर्णायक गेम में  विश्व नंबर 7 सिंधु 0-3,1-4,2-6,4-7,7-11और 9-15 से पीछे हुई, सिंधु ने 14-17 स्कोर किया, सिंधु ने रैली कर ड्राप सहारे 15-19किया, लेकिन 23मिनट में हार गई, अकाने यामागुची ने आल इंग्लैंड में साइना नेहवाल को भी तीन गेमों में हराया था,अकाने की सिंधु पर यह 22वें मुकाबले में नवीं जीत हैं, अकाने यामागुची तीसरी बार फाइनल में आई हैं, वे 2017और 2019 में जीत चुकी है, सिंधु को 2014में कांस्य पदक मिला था, तब सिंधु सेमीफाइनल में चीन की वांग शिजियान से 21-15,20-22,12-21,से हारी थी,

भारत के द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक विमलकुमार ने अंपायर विवाद में सिंधु को उचित ठहराया है, भारत के पूर्व मुख्य प्रशिक्षक विमलकुमार ने कहा-'अंपायर का व्यवहार दुर्भावना पूर्ण था,  दूसरे गेम में सिंधु सही थी, हाल के एक और ड्रिफ्ट(हवा) की वजह से खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी आ रही थी, अंपायर के व्यवहार से सिंधु की एकाग्रता  भंग हुई,

इंडोनेशिया के जोनाटन  क्रिस्टी का फाइनल मलेशिया के ली जी जिआ से हैं, चौथे क्रम के जोनाटन ने हमवतन  विश्व नंबर 52  उलटफेरी चिको औरा दवी वार्दोयो को 21-9, 18-21, 21-17 से 57 मिनट में हराया, तीसरे क्रम के ली जी जिआ ने विश्व नंबर 81चीन के वेंग होंग यांग को 21-11,21-19से पराजित किया,चीन के खिलाड़ी तीन वर्गो के फाइनल में हैं, मिश्रित युगल फाइनल चीनी ही जोडियों के बीच होगा, पुरुष एकल और युगल में एक-एक इंडोनेशियाई और मलेशियाई फाइनल में हैं,

 केरोलिना मारिन की वापसी : स्पेन की केरोलिना मारिन ने योरोपीय बैडमिंटन स्पर्धा से वापसी की है, स्पेन के मेड्रिड में हो रही स्पर्धा में पहले क्रम की केरोलिना और स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मौर फाइनल में हैं, तीसरे क्रम की गिल्मौर ने दूसरे क्रम की डेनमार्क की मिला ब्लिचफेल्ड को 21-19,19-21,21-10 से हराया, केरोलिना ने  सेमीफाइनल में छठवें क्रम की तुर्की की नेश्लिहान यिजिट को21-14,21-13से हराया  डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और एंडर्स एंटोन्सेन पुरुष एकल फाइनल में हैं,

मिचेल ली पांचवीं बार विजेता :  कनाडा की मिचेल ली ने पान अमेरिका खिताब पांचवीं बार जीता, आल सल्वाडोर के सन सल्वाडोर में  हुई 25वीं पान एम बैडमिंटन स्पर्धा में पहले क्रम की मिचेल ली ने दूसरे क्रम की अमेरिका की बेइवान झांग को 21-18,16-21,25-23 से हराया, मिचेल 2013,2014,2018और 2019 में यह स्पर्धा जीत चुकी है, दूसरे क्रम के  ग्वाटेमाला के केविन कोर्डन ने पिछले विजेता  पहले क्रम के कनाडा के ब्रायन यंग को 21-17,21-14से पुरुष एकल फाइनल में हराया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News