खेल

PAK vs AFG WC 2023 : विश्व कप में अफगान बल्लेबाज़ का ऐतिहासिक कारनामा, पाकिस्तान चारों खाने चित...

Paliwalwani
PAK vs AFG WC 2023 : विश्व कप में अफगान बल्लेबाज़ का ऐतिहासिक कारनामा, पाकिस्तान चारों खाने चित...
PAK vs AFG WC 2023 : विश्व कप में अफगान बल्लेबाज़ का ऐतिहासिक कारनामा, पाकिस्तान चारों खाने चित...

चेन्नई :

विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाए। विश्व कप के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। यह इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए और अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है, शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की.

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ के रूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, 113 गेंदों में 87 रन की पारी खेल कर इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्तान की तरफ aसे खेलते हुए विश्व कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News