खेल

भारत की ऐतिहासिक जीत : वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत

Paliwalwani
भारत की ऐतिहासिक जीत : वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत
भारत की ऐतिहासिक जीत : वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत

मुंबई :

भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से हराया. यह भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस जीत से टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए और टीम टूर्नामेंट में अजेय है.

टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. इनसे पहले शुभमन गिल 92 बॉल पर 92 रन, विराट कोहली 94 बॉल पर 88 रन और श्रेयस अय्यर 56 बॉल पर 82 रन शतक बनाने से चूक गए.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की. गुरुवार को वानखेड़े में खेले गये मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ही भारत प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया, उसके बाद गेंदबाजों ने. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली 88, शुभमन गिल 92 और श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News