खेल

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास : ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब

paliwalwani
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास : ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास : ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है. वह प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ (Sir Garfield Sobers Trophy) पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (ICC men’s Cricketer of the Year) चुना गया. उन्होंने खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे प्रारूप में प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाया.

31 साल के बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष सम्मान हासिल किया. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज बुमराह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 20 से कम की गेंदबाजी औसत के साथ हासिल की है, जो क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है.

इस तेज गेंदबाज की प्रतिभा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी झलकी, जहां उन्होंने 900 अंकों का आंकड़ा पार किया और साल का अंत रिकॉर्ड तोड़ 907 अंकों के साथ किया – जो इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वाधिक है. बुमराह से पहले भारत की ओर से यह ट्रॉफी राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली (2 बार) जीत चुके हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ है क‍ि क‍िसी भारतीय तेज गेंदबाज ने इस प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड को अपने नाम किया.

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने पिछले साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

बुमराह ने घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदानों पर खुद को साबित किया है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत सकी थी. मगर बुमराह ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे.

बुमराह ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना डंका बजाया था. उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 17 साल बाद (2007 के बाद) इस ख‍िताब पर कब्जा किया. उन्होंने 8.26 के एवरेज और 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए, इस कारण वह वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थी बन गए. बुमराह ने वर्ल्ड कप में तब-तब विकेट झटके, जब-जब भारत को इसकी जरूरत थी. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वर्तमान नंबर 1 स्थान पर काबिज गेंदबाज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने यह उपलब्धि 20 से कम की गेंदबाजी औसत के साथ हासिल की, जो क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है.

बूम-बूम बुमराह ने सिर्फ 13 मैचों में 71 टेस्ट विकेट हासिल किए, जो 2024 में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं, और एक कैलेंडर वर्ष में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेटों के मामले में कपिल देव के बाद दूसरे स्थान पर हैं. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी वर्ष का समापन किया, उन्होंने इंग्लैंड गस एटकिंसन के 52 विकेटों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया.

भारत की ओर से ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ ईयर जीतने वाले ख‍िलाड़ी

  • 2004 : राहुल द्रविड़
  • 2010 : सचिन तेंदुलकर
  • 2016 : रविचंद्रन अश्विन
  • 2017, 2018 : विराट कोहली
  • 2024 : जसप्रीत बुमराह
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News