खेल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर : भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा
paliwalwani
दुबई भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी नॉकआउट्स में मिली सभी हारों का ऑस्ट्रेलिया से बदला चुकता कर दिया। उसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री मार ली है। भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करते हुए 3 विकेट झटके तो बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन खेलकर एक्स फैक्टर की भूमिका निभाई। आखिरी में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या (24 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका की मदद से 28 रन) ने तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत की फाइनल में भिड़ंत इसी मैदान पर 9 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विनर के साथ होगी। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट का मेजबान फाइनल की मेजबानी नहीं कर सकेगा।
- भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मार ली है
- उसने कमाल की बॉलिंग और बैटिंग करते हुए कंगारुओं को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिए
- मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 3 विकेट झटके तो विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली
विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने बेन ड्वारशस के हाथों कैच कराया। विराट के अलावा, अक्षर पटेल 27, श्रेयस अय्यर 45, कप्तान रोहित शर्मा 28 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर को नाथन एलिस और श्रेयस को एडम जम्पा ने बोल्ड किया। रोहित कूपर कोनोली की बॉल पर LBW हुए। जबकि गिल बेन ड्वारशस की बॉल पर प्लेड-ऑन हो गए।
दुबई में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 बॉल पर 73 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 61 और ट्रैविस हेड ने 39 रन बनाए। भारत से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
भारत को शमी ने कोनोली को आउट कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ साझेदारी जमाई। स्मिथ एक छोर से पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने रन गति का भी ध्यान रखा। हालांकि, दूसरे छोर पर विकेट भी गिरते रहे। स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी की। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहे।
हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर आउट
48वें ओवर में हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।