खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबर : गाबा में 12 साल बाद ड्रॉ हुआ कोई टेस्ट

paliwalwani
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबर : गाबा में 12 साल बाद ड्रॉ हुआ कोई टेस्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबर : गाबा में 12 साल बाद ड्रॉ हुआ कोई टेस्ट

गाबा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी।

यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा और बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। दूसरे दिन को छोड़ दें तो बाकी चार दिन बारिश ने खलल डाला। ब्रिस्बेन में नवंबर 2012 के बाद यह पहली बार है जब कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

उसके और इस टेस्ट मैच के बीच 11 टेस्ट हुए और हार-जीत में सभी के नतीजे निकले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है।

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो वह रन बनाने की हड़बड़ाहट में दिखे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 33 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) और मार्नस लाबुशेन (1) को आउट किया।

इसके बाद आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (4) और मिचेल मार्श (2) को आउट किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन भेज दी। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। हेड को सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।

वह 17 रन बना सके। 85 पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका कमिंस के रूप में लगा और 89 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर पारी घोषित की गई। कैरी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, सिराज और आकाश को दो-दो विकेट मिले।

भारत ने बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह 260 रन पर पूरी टीम सिमट गई। आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बारिश की वजह से करीब दो घंटे खेल बाधित रहा। भारतीय टीम ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। 246 रन बनाते ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने से बच गई थी। यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, सिराज एक रन बना सके। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने मार्श के हाथों कैच कराया।

जडेजा ने 123 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके बाद बुमराह और आकाश ने हिम्मत दिखाई और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News