खेल

IND vs SL 3rd T20 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक

Paliwalwani
IND vs SL 3rd T20 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक
IND vs SL 3rd T20 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक

राजकोट :

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन ही बना पाई.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 112 रन की मदद से 5 विकेट पर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक और शानदार नजारा पेश किया. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक जड़ा. अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा करने के बाद सूर्यकुमार ने तिहरे अंक तक पहुंचने में 19 गेंद ही और ली. उन्होंने आखिरी ओवर में चमिका करूणारत्ने को एक चौका और एक छक्का लगाया.

भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, जीती सीरीज

IND vs SL 3rd T20 Live Score: भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है. भारत की नए साल में यह पहली सीरीज जीत है. भारत की ओर से रखे गए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 16.4 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई.

राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुने गए. भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OF THE SERIES) चुने गए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 3, जबकि उमरान मलिक (Umran Malik), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले भारत (India) की ओर से सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 112 और अक्षर पटेल 9 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. भारत इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News