खेल
भारत की एक और शानदार जीत : अमेरिका को 7 विकेट से हराया : भारत सुपर-8 में
paliwalwaniन्यूयॉर्क. अमेरिका को 7 विकेट से हराकर भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और जीत अपने नाम कर ली है. भारत को जीते लिए 111 रन का लक्ष्य मिला था. सूर्या और शिवम की शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अर्शदीप सिंह ने अकेले 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ भारत सुपर-8 में पहुंच गई है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ सुपर-8 में अपना स्थान बना लिया है. पहले अमेरिका ने बल्लेबाजी करके भारत के सामने 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.
जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की नाबाद पारी ने 19 वें ओवर में ही मैच जीत लिया. सूर्या ने अर्धशतक भी बनाया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने कुल 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. भारत ने अमेरिका को 7 विकट से हरा दिया है. जीत के लिए भारत को 111 रन का लक्ष्य मिला था. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने नाबाद पारी खेलकर भारत को ये जीत दिलाई है.
सूर्यकुमार यादव के 50 रन पूरे
सूर्यकुमार यादव ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 3 रन और चाहिए. अमेरिका ने भारत को 111 रन का लक्ष्य दिया है.