खेल
भीषण अग्निकांड में झुलसने से 24 लोगों की मौत : शवों की पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट
paliwalwaniराजकोट अग्निकांड: गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार
राजकोट.
गुजरात के राजकोट में 25 मई 2024 शनिवार शाम को TRP मॉल के गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई. आग में झुलसकर अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच गेमिंग जोन में के मालिक पर बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवराज सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़, प्रकाश जैन गेमिंग जोन के मालिक हैं. फिलहाल पुलिस ने युवराज सिंह को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त गेमिंग जोन में आग लगी तब अंदर 45 कर्मचारी मौजूद थे.शवों का होगा DNA टेस्ट वहीं, आग में झुलसने से शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि इनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है. शवों की शिनाख्त करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
दर्ज होगा लापरवाही का मामला : हादसे को लेकर राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया दोपहर में TRP गेमिंग ज़ोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक लगभग 20 शव बरामद हुए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है. हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे, आगे की जांच तब होगी, जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे.
CM भूपेद्र पटेल ने दिए निर्देश : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट अग्निकांड का संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल बचाव-राहत कार्य के निर्देश दिए और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा. सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है.