रतलाम/जावरा
युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारी : गंभीर रूप से घायल
जगदीश राठौररतलाम : (जगदीश राठौर...) दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की वेद व्यास कालोनी से लगे आबकारी कंपाउंड क्षेत्र में अभिलाषा अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक युवक ने स्वयं की कनपट्टी के पास पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय प्रथम पिता दिनेश सोलंकी निवासी अभिलाषा अपार्टमेंट निवासी आबकारी कंपाउंड अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़े दोपहिया वाहनों के पास पहुंचा. उसने वहां स्वयं की कनपट्टी के पास गोली मार ली. इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया. गोली चलने की आवाज होने पर चौकीदार मौके पर पहुंचा और उसके परिजनों को सूचना दी.
परिजन मौके पर पहुंचे तो प्रथम सोलंकी नीचे पड़ा हुआ था और उसकी कनपट्टी के पास से खून निकल रहा था. एक दोपहिया वाहन के पास भी खून पड़ा हुआ था. प्रथम सोलंकी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. गोली मारने का कारण पता नहीं चला हैं. उसने पुलिस को केवल इतना बताया कि वह जीना नहीं चाहता हैं.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं. उसने गोली क्यों मारी व पिस्टल कहां से लेकर आया था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि प्राथमिक रूप से पूछताछ में प्रथम सोलंकी ने केवल इतना बताया कि वह जीना नहीं चाहता हैं. क्यों जीना नहीं चाहता है, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया. पिस्टल जब्त कर ली गई हैं. पूलिस जांच जारी है, जांच के बाद ही गोली मारने का कारण स्पष्ट हो पाएगा.