रतलाम/जावरा

आबकारी सहायक आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा परिवहन करते पकड़ा

जगदीश राठौर
आबकारी सहायक आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा परिवहन करते पकड़ा
आबकारी सहायक आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा परिवहन करते पकड़ा

रतलाम. (जगदीश राठौर...) कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार आबकारी सहायक आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम.एल. माँडरे के नेतृत्व में आबकारी वृत्त रतलाम सप्रभारी द्वारा रात्रि को रतलाम शिवगढ़ मार्ग पर जामड़ नदी के पुल के निकट 1 हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल 0501 पर पति-पत्नी को 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी शिवगढ़ मार्ग स्थित ग्राम बद्दापुरा से अवैध हाथ भट्टी कच्ची मदिरा लेकर रतलाम आ रहे थे जहाँ बीच रास्ते मे आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण पंजीबद्घ किया जाकर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आरक्षक विक्टोरिया बोरासी और सैनिक शंकरलाल भूरिया और नरेन्द्र भाटी का योगदान रहा। जप्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत 51000 रुपये है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News