रतलाम/जावरा

ड्राइवर को नींद लगने से निंबाहेड़ा से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रही गाड़ी पलटी, 3 की मृत्यु 9 घायल

Paliwalwani
ड्राइवर को नींद लगने से निंबाहेड़ा से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रही गाड़ी पलटी, 3 की मृत्यु 9 घायल
ड्राइवर को नींद लगने से निंबाहेड़ा से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रही गाड़ी पलटी, 3 की मृत्यु 9 घायल

रतलाम। बुधवार देर रात लगभग 3:15 बजे घटगारा - बोराली ग्राम के बीच सुजलान फैक्ट्री (पवन चक्की) के सामने मारुति वेन कार RJ 09 CC 6936  जिसमें 13 लोग सवार थे। यह मारुति वैन कार निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) से तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर जा रहे थे। ड्राइवर को अचानक नींद लगने के फल स्वरुप कार पलटी खा गई एक 40 वर्षीय महिला रामकन्या बाई, 45 वर्षीय किशोर एवं 12 वर्षीय कमल धाकड़ सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 9 तीर्थ यात्री घायल हो गए  ।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं -

(1 )किशोर पिता भवरलाल उम्र 45 वर्ष निवासी - पिपलिया मंडी जिला मंदसौर

(2). कमल पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 12 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)

(3.)रामकन्या पति कन्हैया लाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) ।

दुर्घटना में तीन घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । यह है -

(1). अनु पिता गिरधारी लाल उम्र 17 वर्ष ,

(2.) गुड्डी बाई पति कैलाश चंद्र उम्र 40 वर्ष ,

(3.) कौशल्या पिता किशोर उम्र 45 वर्ष निवासी- सभी निवासी निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)

इस दुर्घटना में सामान्य घायल के नाम इस प्रकार हैं ।

(1.)लक्ष्मण पिता बगदीराम उम्र 21 वर्ष,

(2.)पुष्कर पिता कैलाश चंद्र उम्र 20वर्ष

(3.)नीलम पिता कन्हैयालाल उम्र 15 साल

(4.)विशाल पिता कैलाश  उम्र 17 साल,

(5).शुभम पिता कन्हैयालाल  उम्र 17 वर्ष 

(6.)सलोनी पिता मनीष उम्र 8 वर्ष निवासी सभी निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News