इंदौर
Indore City : नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में मध्य प्रदेश इंदौर का स्काउट दल इंटीग्रेशन कैंप की तैयारी
indoremeripehchan.in
इंदौर.
- जय हिन्द-भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में मध्य प्रदेश इंदौर का स्काउट दल इंटीग्रेशन कैंप के लिए बड़े ही उत्साह और साहस के साथ में अपनी तैयारी में लगे रहे, इस उपलक्ष्य में सभी स्काउट गाइड द्वारा फ्लैग होस्टिंग की तैयारी के साथ उपस्थित हुए,
मध्य प्रदेश इंदौर दल में भाग ले रहे हैं, आदित्य जगताप, शुभ रेंगे, धैर्य आहूजा, हृदय कश्यप, अभिनव पांडे, ललित सिलावट, चंद्रशेखर सिलावट, महावीर वर्मा, संदीप कनौजिया, जयंत कुमावत, विकी पवार, दीपेश सेन, कुमारी मोना सोलंकी, गाइड कैप्टन विनीत वर्मा, सहायक स्काउट मास्टर अवधेश सोनकर आदि. उक्त जानकारी श्री अनिल बागोरा एवं यूनिट लीडर तेजकुमार सिलावट ने पालीवाल वाणी को दी.





