इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई त्रिवेदी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि ब्रह्मलीन श्री डालचंद जी त्रिवेदी की धर्मपत्नी श्रीमति केसरबाई त्रिवेदी (ग्राम. वागड़) का निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 रविवार को शाम 4.00 बजे निज निवास 149 गुरुशंकर नगर, इंदौर से भूतेश्वर मुक्ति धाम जायेगी.
आप चौथमल त्रिवेदी, सोहनलाल त्रिवेदी, अमर चन्द्र त्रिवेदी की भाभीजी एवं वजेराम त्रिवेदी, प्रथ्वीराज त्रिवेदी, दीपचंद्र त्रिवेदी की पूज्यनीय माताजी तथा शिवलाल त्रिवेदी, धनेश्वर त्रिवेदी, टिंकल त्रिवेदी, नारायण त्रिवेदी की दादीजी और निलेश त्रिवेदी, प्रियांशु त्रिवेदी, कार्तिक त्रिवेदी की परदादी थीं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश मगनीराम त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी को दी.
दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं त्रिवेदी परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ





