Saturday, 24 January 2026

इंदौर

Indore City : डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास : इंदौर में भारत हारा, विराट कोहाली का शतक बेकार, किक्रेट प्रेमियों में छाई निराशा

paliwalwani
Indore City : डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास : इंदौर में भारत हारा, विराट कोहाली का शतक बेकार, किक्रेट प्रेमियों में छाई निराशा
Indore City : डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास : इंदौर में भारत हारा, विराट कोहाली का शतक बेकार, किक्रेट प्रेमियों में छाई निराशा

इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खत्म हो गया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में 41 रन की जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है।

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का 'ग्रैंड फिनाले' बन गया तीसरा और आखिरी मैच खत्म हो गया है। न्यूजीलैंड ने मैच में 41 रन की जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। यह न्यूजीलैंड की भारतीय धरती पर आज तक की पहली वनडे सीरीज जीत है, जिससे कोच गौतम गंभीर के न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के शर्मनाक रिकॉर्ड में एक और कारनामा जुड़ गया है।

इस मैच में टॉस भारत के कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों से 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए थे। इन दोनों ने 219 रन जोड़कर न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। मिचेल ने लगातार दूसरा शतक सीरीज में लगाया और एक वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मिचेल अब भारत के खिलाफ 8 पारी में 4 शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। मिचेल ने कई और रिकॉर्ड भी इस पारी में तोड़े हैं। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 63 रन और हर्षित राणा ने 84 रन देकर 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने विकेट तो 1 ही लिया, लेकिन 10 ओवर में महज 43 रन ही बनाने दिए हैं।

विराट कोहली ने भी अपना वनडे में 54वां और कुल 85वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया। हर्षित के आउट होते ही विराट का संघर्ष भी खत्म हो गया और वे 108 गेंद में 124 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके साथ ही टीम इंडिया की हार भी तय हो गई। न्यूजीलैंड के जैक फाउल्कस और क्रिस्टियन क्लार्क ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जायडेन लेनॉक्स ने 2 विकेट चटकाए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में डेरिल मिचेल ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। मिचेल ने इस सीरीज में कुल 352 रन बनाए हैं, जो तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी न्यूजीलैंड बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। तीसरे वनडे मुकाबले में मिचेल ने 137 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले भी उन्होंने सीरीज के लगातार मैचों में बड़े स्कोर किए थे। इस दमदार प्रदर्शन के साथ मिचेल भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

मिचेल-फिलिप्स की रिकॉर्ड साझेदारी

तीसरे वनडे में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 188 गेंदों में 219 रनों की साझेदारी की। यह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी 221* रनों की रही थी, जिसे टॉम लैथम और केन विलियमसन ने 2022 में ऑकलैंड में बनाया था। ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में 83 गेंदों में शतक पूरा किया और 106 रन बनाए, जबकि मिचेल 137 रन बनाकर आउट हुए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News