रतलाम/जावरा

देश की सर्वाधिक रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी, जो कानून मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं वह सिर्फ रतलाम जिले में लागू

जगदीश राठौर
देश की सर्वाधिक रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी, जो कानून मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं वह सिर्फ रतलाम जिले में लागू
देश की सर्वाधिक रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी, जो कानून मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं वह सिर्फ रतलाम जिले में लागू

रतलाम. (जगदीश राठौर) रतलाम जिला प्रॉपर्टी  व्यवसायी संघ जावरा द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चौपाटी चौराहा पर करीब 3 घंटे तक धरना आंदोलन कर शासन की नीतियों का विरोध प्रकट किया.

एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कोचट्टा, संस्थापक अध्यक्ष सुदेश खारीवाल, वरूण क्षोत्रिय, यश जैन, हेमंत श्रीमाल, प्रदीप कोठारी, नंदकिशोर राठौर, प्रमोद रावल, सुनील पोखरना, विजय नाहर, शरद डूंगरवाल, असलम मेव एवं राजकुमार मारवाड़ी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जावरा को ज्ञापन सौंपा.

प्रॉपर्टी व्यवसायी संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुदेश खारीवाल ने मीडिया को बताया कि भारत के विभिन्न प्रांतो में प्रचलित रजिस्ट्री में सर्वाधिक स्टांप ड्यूटी मध्य प्रदेश में लागू है और मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में वर्ष 1956-1957 के रिकॉर्ड को रजिस्ट्री में शामिल करने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन सिर्फ रतलाम जिले में यह व्यवस्था लागू है.

रतलाम जिला प्रशासन की मनमानी के कारण संपूर्ण रतलाम जिले में एक हजार से अधिक कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर पाबंदी लग गई है. एक लंबे समय से रतलाम जिला प्रॉपर्टी व्यवसायी संघ आंदोलन कर रहा है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. यदि संघ की जायज मांग नहीं मानी गई तो न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा.

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ M. 9425490 641

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News