रतलाम/जावरा
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : “करो रे मंगल आरती रत्नेश्वर महाकाल की के भजन के साथ धूमधाम संपन्न
जगदीश राठौरब्यूरो चीफ जगदीश राठौर
रतलाम : रतलाम जिला जावरा “करो रे मंगल आरती रत्नेश्वर महाकाल की“ के भजन के साथ रतन राज कॉलोनी में धूमधाम से संपन्न हुआ. श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ.
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शुरू दिन कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई तथा रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई. भजन संध्या में बंटी वर्मा, तुषार ठाकुर, अमित शर्मा एवं श्रीमती सृष्टि नितिन गोयल (सोलंकी) ने देर रात तक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी.
अनेक भजनों पर रत्नेश्वर महादेव की महिला एवं पुरुष भक्त भक्ति रस में डूबते हुए सामूहिक नृत्य करते दिखाई दिए. बुधवार को सुबह श्री रत्नेश्वर महादेव ने रतन राज कॉलोनी का भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए.
रात्रि में सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया गया. गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आचार्य पंडित पुष्पराज शर्मा, शंकर आचार्य रतलाम, विजय दुबे पींगराला एवं प्रदीप व्यास जावरा के सानिध्य में मूर्ति अभिषेक न्यास प्रतिष्ठा स्वर्ण कलश और ध्वज दंड आरोहण अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12ः15 बजे से 12ः45 बजे तक हुआ. पूर्णाहुति के पश्चात उपस्थित कॉलोनी निवासियों द्वारा महा प्रसादी ग्रहण की गई.
श्री रत्नेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शालिन जोशी, उपाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सचिव संजय पांचाल एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने आयोजन की सफलता के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.