Sunday, 26 October 2025

भोपाल

सीए की तैयारी करते-करते 'आतंकी' बन बैठा भोपाल का युवक... कई शहरों में थी धमाके की तैयारी

paliwalwani
सीए की तैयारी करते-करते 'आतंकी' बन बैठा भोपाल का युवक... कई शहरों में थी धमाके की तैयारी
सीए की तैयारी करते-करते 'आतंकी' बन बैठा भोपाल का युवक... कई शहरों में थी धमाके की तैयारी

भोपाल.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद इलाके से जिस संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है उसको लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं... खबर है कि दिल्ली की स्पेशल टीम ने जब रेड मारी तब उसके पास से बम बनाने की कई विस्फोट सामग्री, जिसमें एसिड, सल्फर, आईईडी सर्किट आदि बरामद हुए...

इसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सीधा सम्पर्क था और यह 'खिलाफत मॉडल' पर काम करता था, जिसमें किसी क्षेत्र पर कब्जा कर जिहाद छेड़ने की योजना थी... बताया जाता है कि दिल्ली और भोपाल से पकड़ाए आतंकी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे और सोशल मीडिया के जरिए भर्ती कर रहे थे... इनकी योजना दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में धमाके की थी...

मध्यप्रदेश एटीएस के निशाने पर भी था...

भोपाल के करोंद इलाके से जिस आतंकी को पकड़ा वह आईएसआईएस समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप में भी सक्रिय था और हमले की तैयारी कर रहा था... इसकी भनक भी मध्यप्रदेश एटीएस को लग चुकी थी और यह उसके भी निशाने पर था और आज दिल्ली की स्पेशल टीम ने इसे दबोच लिया... हैरत यह भी है कि भोपाल से जिस 20 वर्षीय आतंकी को उठाया है वह सीए बनने की तैयारी भी कर रहा था और उसका परिवार पहले अशोक गार्डन में रहता था और कुछ दिन पहले ही करोंद इलाके में शिफ्ट हुए थे..!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News