रतलाम/जावरा

मध्य प्रदेश का नवीनतम नक्शा

जगदीश राठौर
मध्य प्रदेश का नवीनतम नक्शा
मध्य प्रदेश का नवीनतम नक्शा

जावरा :

आप देख सकते हैं कि वर्ष 2023 में घोषित तीन नए जिले पांढुर्णा, मेहर और मऊगंज के अलावा नीमच,अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, अनूपपुर, दतिया, निवाड़ी, आगर मालवा एवं श्योपुर जिले नक्शे में कितने छोटे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि जावरा सब डिवीजन के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आय.ए.एस.) में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहुल नामदेव धोटे एवं हिमांशु प्रजापत अपने-अपने कार्यकाल में मध्य प्रदेश शासन को भेजे गए प्रतिवेदन में  मध्य प्रदेश में करीब 13 जिले जावरा से छोटे होने का उल्लेख कर चुके हैं.

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा एवं रतलाम जिले में सर्वाधिक मतदाता वाला जावरा विधानसभा क्षेत्र है. पिपलोदा, ताल, आलोट, खाचरोद एवं जावरा तहसील शामिल कर जावरा को जिला बनाने की मांग जन चेतना मंच जावरा द्वारा सन 1998 (26 वर्षों से) की जा रही है. लेकिन इन सभी क्षेत्र के लाखों नागरिकों की विकास की मांग को क्यों अनसुना एवं अनदेखा किया जा रहा है, यह विचारणीय है...?

  • जगदीश राठौर महामंत्री जन चेतना मंच जावरा M. 9425490641
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News