रतलाम/जावरा

रतलाम में इंदौर उदयपुर ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट : सभी यात्री सुरक्षित, यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप

जगदीश राठौर
रतलाम में इंदौर उदयपुर ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट : सभी यात्री सुरक्षित, यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप
रतलाम में इंदौर उदयपुर ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट : सभी यात्री सुरक्षित, यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप

रतलाम : (जगदीश राठौर...) रतलाम में इंदौर उदयपुर ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट, दो कोच पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने दिए जांच के आदेश. शुक्रवार रात इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाली ट्रेन 19329 रतलाम स्टेशन पर पहुंचने के बाद इंदौर छोर पर रोल बैक हो गई।

इससे ट्रेन का एसएलआर (सीटिंग कम लगेज- भारतीय रेलवे में एक प्रकार का कोच है) कोच भक्तन की बावड़ी पुलिया के समीप बेपटरी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत कार्य शुरू किया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रात करीब 9ः30 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के नागदा की ओर से आने के बाद जावरा होकर उदयपुर जाने के लिए रतलाम में इंजन बदला जाता है। इसके चलते जावरा की ओर लगाने के लिए इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई।

यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही प्लेटफार्म से करीब 300 मीटर दूर भक्तन की बावड़ी तक पहुंचने के बाद ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया और ट्रेन रुक गई। घटना के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और कोच को काटने के बाद ट्रेन को रात 11.02 बजे उदयपुर के लिए रवाना किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News